Saturday, September 7

राजनांदगांव :कलेक्टर ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी का भ्रमण

– कलेक्टर ने परिसर में किया पौधरोपण
राजनांदगांव 09 जून 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संस्थान में संचालित डेयरी, बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, बीज प्रसंस्करण इकाई एवं जायद 2024 में बीजोत्पादन कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंर्तगत गार्डन कीपर विषय पर चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षाणार्थियों से चर्चा की। उन्होंने धान के अलावा अन्य दलहनी व तिलहनी फसलों को लगाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा, श्रीमती अंजली घृतलहरे, श्री आशीष गौरव शुक्ला, श्री जितेन्द्र मेश्राम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *