– जिले के 5 परीक्षा केन्द्रों में शामिल होंगे 843 विद्यार्थी
राजनांदगांव 15 मई 2024। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों शिक्षा सत्र 2024-25 के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा शनिवार 18 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। राजनांदगांव जिले में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 843 परीक्षणार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेन्ड्री राजनांदगांव में रोल नंबर 1511001 से 1511200 तक कुल 200 विद्यार्थी, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1512001 से 1512220 तक कुल 220 विद्यार्थी, जेएमजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1513001 से 1513104 तक कुल 104 विद्यार्थी, गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1514001 से 1514104 तक कुल 104 विद्यार्थी तथा गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1515001 से 1515215 तक तक कुल 215 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधे घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं, वह विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय के वेबसाईट http://eklavya-cg-nic-in से आवेदन क्रमांक एवं ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। जिन विद्यार्थियों का फार्म स्वीकार नहीं किया गया है, वह आवेदन क्रमांक एवं ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से आवेदन स्वीकार नहीं होने का कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय
*मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…