
इकोफ्रेंडली मतदान केन्द्र मोरकुट
– पेड़ पौधों के पत्तियों एवं फूलों से सुजज्जित किया गया आकर्षक प्रवेश द्वार व सेल्फी प्वाइंट
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2024। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 41-प्राथमिक शाला भवन मोरकुटुम्ब को इकोफ्रेंडली थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में सुसज्जित किया गया है।
आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 41-मोरकुटुम्ब के माध्यम से रियूज-रिसायकल-रिड्यूस का संदेश दिया गया है। आदर्श मतदान केन्द्र का मंडप गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेड़-पौधे की पत्तियों से बनाया गया है। पेड़ पौधों के पत्तियों एवं फूलों से ही आकर्षक प्रवेश द्वार एवं सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। फूल पत्तियों से मतदान केन्द्र के प्रांगण में अपशिष्ट पदार्थ के पुर्नप्रयोग के संदेश हेतु रंगोली बनाई गई है। प्लास्टिक की खाली बोतलों से आकर्षक गमले एवं अन्य सजावट की सामग्री भी बनाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि पूर्व में हुए निर्वाचन कार्यक्रम में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिससे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित एवं आकर्षित करने के लिए विभिन्न थीमों पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले में थीम के अनुसार विभिन्न आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है।