राजनांदगांव : कलेक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसायटी की बैठक संपन्न

राजनांदगांव 01 जुलाई 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव के कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने रेडक्रास एवं नगर निगम को संयुक्त रूप से रैन बसेरा संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में सोसायटी द्वारा ग्राम ठाकुरटोला में वृहद पौधरोपण करने, डोंगरगांव में वृद्धाश्रम संचालित करने, शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में आश्रय स्थल संचालित करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि भारतीय रेडक्रास  सोसायटी राजनांदगांव द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। राजनांदगांव शाखा में आजीवन सदस्यों की संख्या 1086 है। वर्ष 2023-24 में अब तक 554 आजीवन सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सहित भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव के उपाध्यक्ष श्री दामोदर दास मुंदड़ा, उपाध्यक्ष श्री नंदकुमार अग्रवाल, सीएमएचओ एवं सचिव श्री नेतराम नवरतन, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश सांखला, सह सचिव श्री सुशील जैन, जिला संगठन प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा, श्री शांतिलाल सुराणा, श्री राजेश कुमार बाफना, श्री प्रकाश राठौर, श्री भावेश अग्रवाल, श्री हेमंत तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Posts

निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन और वृक्षारोपण बहुत जरूरी – कलेक्टर

– इंजेक्शनवेल रिचार्ज सिस्टम तैयार करने औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने जताई सहमति राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन