राजनांदगांव : सर्वेश्वरदास विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ

– पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन आज
राजनांदगांव 15 मई 2024। सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए 10 मई तक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके अनुसार 16 मई 2024 को पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाएगी। सूची के संबंध में आवेदक व पालक 16 से 18 मई तक संस्था के कार्यालय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत 20 मई को कक्षा 11वीं व 12वीं तीनों संकाय के लिए बच्चों का चयन लाटरी के माध्यम से जिला स्तरीय गठित समिति के समक्ष किया जाएगा। कक्षा 11वीं गणित में कुल रिक्त सीट 26, कुल प्राप्त आवेदन 14, कुल पात्र आवेदन 14 है। इसी प्रकार कक्षा 11वीं बायो में कुल रिक्त सीट 28, कुल प्राप्त आवेदन 27, कुल पात्र आवेदन 23 एवं अपात्र आवेदन 4 है। दोनो संकायों में सीटों के विरूद्ध कम आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी नहीं निकाली जाएगी। चयन सूची लॉटरी वाले दिन ही चस्पा की जाएगी। 11वीं कामर्स में एक रिक्त सीट बालिका प्राथमिकता के कारण कुल प्राप्त 33 आवेदन में से 8 पात्र बालिका में से ही एक का लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसी तरह कक्षा 12वीं गणित में कुल रिक्त सीट 18, कुल प्राप्त आवेदन 3, कुल पात्र आवेदन 3 है। कक्षा 12वीं गणित में सभी पात्र की चयन सूची लॉटरी वाले दिन ही चस्पा की जाएगी। कक्षा 12वीं बायो कुल रिक्त सीट 3, कुल प्राप्त आवेदन 8, कुल पात्र आवेदन 6, अपात्र आवेदन 2 है। इस प्रकार कक्षा 11वीं कामर्स एवं 12वी बायो में 20 मई 2024 को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा। एडमिशन की अन्य प्रक्रिया 21 मई से प्रारंभ होगी।

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *