शाम 6 बजे तक अनंतिम आंकड़े अनुसार 72.93 प्रतिशत रहा मतदान
राजनांदगांव 26 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव का मतदान कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार देखनों को मिली। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त अनंतिम आकड़े अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत शाम 6 बजे तक 72.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के उत्सव में सहभागी बने। शाम 6 बजे के बाद भी विभिन्न मतदान केन्द्रों में बहुत से मतदाता कतार में खड़े हुए हैं। अनंतिम आकड़े के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया में 68.30 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा में 70.20 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ में 75.25 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ में 78.23 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में 72.48 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव 73.23 में प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में 75.22 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 28 दिसंबर को सिंगपुर में
धमतरी . शासन के निर्देशानुसार आमजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने, विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और उनकी मांग, समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य से जिला…