धमतरी 12 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में आज सिविल अस्पताल नगरी में निःशुल्क कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 लोगों का पंजीयन कर कैंसर के 24 संभावित रोगियों को चिन्हित किया गया। इसमें मुख कैंसर के 16, स्तन कैंसर के 5 एवं गर्भाशय कैंसर के 3 मरीजों को बीएमसी, मैमोग्राफी, पेप्समीयर जांच हेतु सेंपल लिया गया। इसका रिपोर्ट आने के बाद उनका समुचित उपचार किया जायेगा। इस शिविर में बालको कैंसर अस्पताल के डॉ. श्रवण नाडकर्णी (कैंसर रोग विशेषज्ञ) के द्वारा चिन्हांकित मरीजो को परामर्श प्रदान किया गया। उक्त शिविर में सिविल अस्पताल नगरी के सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं बालको कैंसर अस्पताल के स्टाफ मौजूद थे।
फर्जी तरीके से धान बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध की गई कार्यवाही
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 धमतरी, 21 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध धान भण्डारण और परिवहन पर दल द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही…