जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हितग्राहियों का किया जा रहा पंजीयन

866531 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु किया गया पंजीयन
राजनांदगांव 10 अक्टूबर 2024। जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों के आधार पर निर्धारित लक्ष्य कुल 939886 है। जिसमें से 866531 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 92.20 प्रतिशत है। डोंगरगांव विकासखंड में 135700, डोंगरगढ़ विकासखंड में 205695, राजनांदगांव विकासखंड में 351196, छुरिया विकासखंड में 173940 आयुष्मान कार्ड पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या है।
आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया एवं लाभ की जानकारी-
आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नम्बर लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्रों, आधार सेवा केन्द्रों व च्वॉइस सेंटरों में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु पात्र शेष हितग्राही 73355 में से 59578 हितग्राहियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ हैं, वे आधार कार्ड अपडेट करवाने हेतु नजदीकी के आधार सेवा केन्द्रों में जाकर आधार कार्ड अपडेट कराएं, जिससे भविष्य में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जा सके। राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी च्वॉईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर एवं पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौंक में भी जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत पात्रतानुसार ईलाज के दौरान बीमा राशि खत्म होनें के उपरांत मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंर्तगत बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को 25 लाख रूपए तक आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत् ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड अनिवार्य हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 पर या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में संपर्क किया जा सकता हैं।
आयुष्मान कार्ड से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी-
राजनांदगांव में योजनांतर्गत 34 शासकीय एवं 30 निजी कुल 64 चिकित्सालय पंजीकृत हैं। 1 जनवरी 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक शासकीय चिकित्सालयों में कुल 26170 हितग्राहियों को 20 करोड़ 6 लाख 44 हजार 442 रूपए तक का नि:शुल्क ईलाज योजनांतर्गत प्रदाय किया गया हैं। 1 जनवरी 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक निजी चिकित्सालयों में कुल 17 हजार 105 हितग्राहियों को 68 करोड़ 48 लाख 59 हजार 189 रूपए तक का नि:शुल्क ईलाज योजनांतर्गत प्रदाय किया गया हैं।
आयुष्मान कार्ड से मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी-
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत 1 जनवरी 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक राजनांदगांव जिले के कुल 41 हितग्राहियों को राज्य एवं राज्य से बाहर के शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती होकर ईलाज कराने हेतु राशि 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 430 रूपए तक का नि:शुल्क ईलाज प्रदाय किए जाने हेतु संबंधित अस्पतालों को राशि स्वीकृत किया गया हैं।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *