धमतरी 23 जुलाई 2024/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए 15 अगस्त तक समयावृद्धि की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 453 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है, जिसमें 2 लाख 44 हजार 486 राशनकार्ड प्रचलित है। इनमें 2 लाख 18 हजार 564 बीपीएल और 25 हजार 922 एपीएल राशनकार्ड शामिल हैं। इन राशनकार्डों में से अब तक 2 लाख 36 हजार 735 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है एवं शेष 7751 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना है। उन्होंने राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अपने राशनकार्ड नवीनीकरण करा लें।
कर्नाटक में शासकीय ठेकों में धर्म आधारित आरक्षण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताई कड़ी आपत्ति
रायपुर 15 मार्च 2025/ कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय ठेकों में धर्म के आधार पर आरक्षण देने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री…