अम्बिकापुर । 11 जनवरी को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा, रायपुर के ऑडिटोरियम हॉल में संचालक, पंचायत संचालनालय द्वारा विहित प्राधिकारी की हैसियत से जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के प्रवर्गवार एवं अनारक्षित सहित प्रवर्गवार महिला आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आरक्षण की कार्यवाही पश्चात् सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिलों में सरगुजा में अनुसुचित जनजाति (मुक्त), मनेनद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अनसुचित जनजाति महिला, कोरिया जिले में अनुसुचित जनजाति (मुक्त) बलरामपुर में अनुसुचित जनजाति (मुक्त) और सूरजपुर में अनसुचित जनजाति महिला, एवं जशपुर में अनुसुचित जनजाति (मुक्त) निर्धारित किया गया है।
पीएमश्री योजना से जिले के 10 विद्यालयों की बदली तस्वीर संतोषी को अब पढ़ने में आता है दुगुना मज़ा, सीखने को मिलती हैं नई-नई चीजें, अभिभावक भी बोले – अब स्कूल जाने के लिए मनाना नहीं पड़ता
स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हुईं विकसित अम्बिकापुर 16 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पीएम श्री योजना…