
अम्बिकापुर 21 मार्च 2025/ उपसंचालक, रोजगार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है, यह परिणाम जॉइन इंडियन आर्मी के वेबसाइट ूू www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 24 मार्च 2025 को सुबह 06ः30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर जो कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर के पास स्थित है वहां प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना जरूरी है। इन सभी सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2025 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।