*भेलवाभांवर मार्ग के भूमिपूजन के साथ ही ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी*
*2.91 करोड़ की लागत से भेलवाभांवर मार्ग का किया भूमिपूजन*
रायपुर, 30 अक्टूबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ग्राम बारदी में 2 करोड़ 91 लाख 55 हजार रुपये की लागत से 1.3 किमी लंबी भेलवाभांवर मार्ग का भूमिपूजन किया। सड़क मार्ग निर्माण की यह पहल जिले के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे स्थानीय बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था, जिसे उन्होंने तत्परता से स्वीकार कर स्वीकृति दी। जिसके बाद आज इसका भूमि पूजन किया गया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि विकास के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा आवश्यक है और यह परियोजना स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार गांवों में बेहतर सड़कें और सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और विश्वास दिलाया कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे होंगे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की सभी विकास कार्य समय पर पूर्ण किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में समग्र प्रगति संभव हो सके। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि हर क्षेत्र, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, विकास की मुख्यधारा से जुड़े। आपके सहयोग से ही यह संभव हो सकेगा, इसलिए सभी ग्रामीणों से अपील है कि वे इन कार्यों में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कमलकांत नाविक सहित सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।
*’ग्रामीणों की वर्षाे पुरानी मांग हुई पूरी*’
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा भेलवाभांवर मार्ग के भूमिपूजन के साथ ही ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई। लंबे समय से इस मार्ग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी और ग्रामीणों ने इसके निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से अनुरोध किया था। इस सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन में सुधार होगा, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण श्री गणेश साहू, श्री ठाकुरराम, श्री परसराम, श्री विष्णु, श्री निहोरा साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यह सड़क उनकी बरसों पुरानी मांग थी, जिसे अब उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी और लोगों के आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी तत्परता और संवेदनशीलता के कारण आज यह मांग साकार हो पाई है।