मतदान केंद्रों का निरीक्षण व आम नागरिकों से करेंगे मुलाकात
महासमुंद 23 नवंबर 2022/ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नियुक्त जिले के रोल आब्जर्वर एवं उपायुक्त रायपुर संभाग कल गुरुवार 24 नवंबर को महासमुंद जिले का दौरा करेंगे। वे मतदान केंद्रों के निरीक्षण व आम नागरिकों से भेंट मुलाकात करेंगे। रोल आब्जर्वर एवं उपायुक्त पूर्वाह्न 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे और दोपहर 2ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक नवीन विश्राम गृह महासमुंद में आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।