Saturday, July 27

जन जन तक रोटरी की सेवाओं को पहुंचाना है – शितूत

 

वृंदावन हाल मे आयोजित रोटरी प्रतिष्ठापन समारोह में प्रदीप गोविंद शितूत ने अध्यक्ष व जयंत कुमार थोरात ने सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी 3261 के डिस्ट्रिक गवर्नर मंजीत सिंग अरोरा ने अपने उदबोधन मे रोटरी की विश्वव्यापी सेवाओं का उल्लेख करते हुए इनकी सेवाओं को स्कूल कालेज स्तर तक ले जाने एवं समाज के नए सेवाभावी लोगों व महिलाओं को भी क्लब से जोड़ने का आवाहन किया । विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर प्रतिमा नायडू ने कहा की रोटरी मे सेवाओं के अत्यंत अवसर है इसका विस्तार करने हेतु काम करना चहिए । निर्वितमान अध्यक्ष भरत डागा व सचिव नवीन आहूजा ने नए अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत व सचिव जयंत कुमार थोरात को नई पिन व कालर पहनाकर कार्यभार सौंपा । निर्वितमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों पर उन्हें पूर्व डिट्रिक्ट गवर्नर सुभाष साहू ने मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित भी किया। नए अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि मेरे कार्यकाल में रोटरी की सेवाएं जन जन तक पहुंचाना , अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराकर न्यूनतम दरो पर जरूरतमंदों को सेवाएं उपलब्ध कराना , शालेय छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, वृक्षारोपण , मेगा मेडिकल चेकअप कैंप , महिलाओं के उत्थान , बेरोजगारों के रोजगार हेतु मेगा रोजगार कैंप आदि का आयोजन किया जाना हमारी प्राथमिकता होगी । सचिव जयंत थोरात जी ने अतिथियों व कार्यक्रम में पधारे लोगों का धन्यवाद प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि हम सभी प्रकल्पों को पूरा करने के साथ ही साथ और भी नए प्रकल्पों पर भी काम करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *