राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस को समर्पित रहा पौध-रोपण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की प्रगति को दर्शाती मोबाइल बस “स्पेस ऑन व्हील” का किया शुभारंभ
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (11 मई) पर श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा और वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ पीपल, आम और जामुन के पौधे लगाए। पौध-रोपण में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल, सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी इंदौर, आईआईटी इंदौर, सीएसआइआर भोपाल, एम्स भोपाल, मेनिट भोपाल, भेल भोपाल, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च भोपाल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के वैज्ञानिक और पदाधिकारी शामिल हुए। अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के विद्यार्थी तथा जन-प्रतिनिधि भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करती मोबाइल बस “स्पेस ऑन व्हील” का शुभारंभ कर बस का अवलोकन किया। यह बस स्वतंत्रता के बाद से अब तक की इसरो की तकनीक और उपलब्धियों से विद्यार्थियों सहित आमजन को अवगत करायेगी। बस में अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उपलब्धियों और इसरो की तकनीकी दक्षता को प्रदर्शित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देश के सभी वैज्ञानिक, इंजीनियर, तकनीशियन और इन विधाओं के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारतीयों के लिए यह गौरव का दिन है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज ही के दिन वर्ष 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण करवा कर विश्व में भारत का मान बढ़ाया।