केशकाल । यातायात सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस केशकाल एस.डी.एम. शंकरलाल सिन्हा ने तहसील कार्यालय के मिटिंग हाल में में यातायात नियमों का पालन करने का शपथ दिलाया । जिसमे बडी संख्या में शासकिय अधिकारी कर्मचारी – जनप्रतिनिधी तथा आमजन सहभागी बने ।