Saturday, July 27

एसडीएम केशकाल द्वारा जनपद पंचायत केशकाल एवं विश्रामपुरी में देवगुड़ी, पेनगुड़ी, माता गुड़ी, घोटुल एवं वनअधिकार पत्र के संबंध में कर्मचारियों के साथ बैठक ली

केशकाल – (के शशि धरन ब्यूरो चीफ ) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरलाल सिन्हा केशकाल द्वारा दिनांक 18/01/2023 को जनपद पंचायत केशकाल एवं विश्रामपुरी के सभाकक्ष में कलेक्टर जिला कोण्डागांव का (आदिवासी विकास शाखा) का पत्र क्रमांक 3595 के दिनांक 01/12/2022 के संदर्भ में विषय देवगुड़ी, पेनगुड़ी, माता गुड़ी, घोटुल एवं सामुदायिक भवन तथा वनअधिकार प्रकरणों को तैयार करने हेतु एसडीएम के अध्यक्षता में दोनों जनपद पंचायत अन्तर्गत पटवारी एवं पंचायत सचिव तथा वन विभाग कर्मचारियों के साथ आवश्यक   बैठक कर बस्तर कमिश्नर जगदलपुर में गत दिन कलेक्टरों के साथ हुई बैठक में उपरोक्त विषयों को लेकर उपस्थित कर्मचारियों को सक्त निर्देश देते हुये उपरोक्त मामले पर सम्पूर्ण कार्य 31जनवरी 2023 तक अधूरा कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है। एसडीएम केशकाल के अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसीलदार एवं सीईओ जनपद एवं थाना प्रभारियों के मुख्य उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी बैठक के बाद शंकर लाल सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *