Saturday, July 27

वरिष्ठ नागरिकों को भी छत्तीसगढ़ में छात्रों की तरह नि:शुल्क बस सुविधा मिले

*अन्य राज्यों की अनुशरण कर आचार संहिता के पूर्व घोषित करे सरकार*

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक्स के माध्यम से ट्वीट संदेश प्रेषित कर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र नामदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ नागरिकों, पेंशनरों के प्रति संवेदन शीलता बरतते हुए उनको भी छात्रों के समान नि:शुल्क बस सुविधा देने की घोषणा विधान सभा आचार संहिता लागू होने के पहले करने और आदेश प्रसारित करने की मांग की है.
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि देश के अनेक राज्य में जैसे
कर्नाटक,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल,पंजाब, केरल, ओड़िसा, दिल्ली जैसे राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों को बस यात्रा में किराया में छूट की सुविधा है तथा कुछ राज्यों में 75 वर्ष की आयु पर नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में इस तरह की कोई सुविधा नहीं है. इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य में भी वरिष्ठजनों को यह सुविधा अनिवार्य रूप से मिलनी चाहिए.
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे कहा है कि अपनी खुद की सरकारी सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाली सरकार को अपने राज्य में वृद्धजनों की ओर ध्यान देने और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनकीं सुख सुविधाओं पर भी सही निर्णय कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य को अंजाम देने का अनुरोध किया है.

जारी विज्ञप्ति में पेंशनर फेडरेशन के संयोजक व पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव, पेंशनरधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर, प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा पेंशनर्स एसोशियेशन के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी यादव, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल, पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामन्त्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर,वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रदेश संयोजक अनूप श्रीवास्तव,अनिल पाठक,आर जी बोहरे, कलावती पांडे, कुंती राणा, बी के वर्मा, आर एन ताटी, राकेश जैन, प्रदीप सोनी,रामकुमार थवाइत, अशोक तिवारी, कृपाशंकर मिश्रा, विद्या देवी साहू, जी पी साहू, वीरेंद्र नाग, श्याम लाल चौधरी,राम रतन कैवर्त, नारायण यादव, प्रकाश नामदेव,आदि ने प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों नि:शुल्क बस सुविधा देने का आग्रह किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *