दिलचस्प: वसुन्धरा नहीं: बातचीत शुरू करने से पहले एक दिलचस्प बात आपको बता दें कि एक भविष्यवणी के अनुसार
वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी।
हालांकि उन्होंने विधायकांे की बैठकें करके दबाव बनाने की मुहिम चालू कर दी है मगर दबाव में आना भाजपा हाईकमान के स्वभाव में नहीं। और फिर कुदरती संकेत उनके मुख्यमंत्री बनने के अनुकूल नहीं हैं।
हमने काम किया,पर जनता ने झूठ का साथ दिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दीपक बैज ने एक बयान मे कहा कि हमारे काम पे भाजपा का झूठ भारी पड़ गया। ये बात उन्हांेने सही नहीं कही।
पहली बात कि यदि आपने काम किया था तो जनता को क्या मोतियाबिंद है कि आपका काम दिखा नहीं। आप अगर सच्चे थे और भाजपा झूठी तो जनता क्या मूर्ख है कि आपकी सच्चाई को देख नहीं पाई ?
बल्कि ये समीक्षा की जाती है कि मैनेजमेन्ट में कहां कसर रह गयी। पैसे बांटने में कहां कमी हो गयी, जातिवादी कार्ड के खेल में कहां चूक गये।
पीसीसी चीफ की ये बात कुछ हजम नहीं हुई।
—————————-
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700
‘बिना छेड़छाड़ के लेख का प्रकाशन किया जा सकता है’
—————————-