वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की कलम झण्डू-बण्डू वार्ता… आलाप…कांग्रेस ने कहा 3000 तो भाजपा ने 3100, कांग्रेस ने सुधारकर किया 3200, कांग्रेस ने 20 क्विंटल तो भाजपा का 21, सिलेण्डर का 500 तो भाजपा को 499 कर देना था…

घोषणा पत्र जारी हो गया है दोनों मुख्य दुश्मन दलों का। दोनों पुराने दोस्त मियां झण्डू और पण्डित बण्डू रोज की तरह वाक पर जाते हुए दोनों दुश्मन दलों के घोषणा पत्र पर मजे लेते हुए चर्चा करते रहे।

झण्डू मियां बोले ‘कांग्रेस और भाजपा के पत्र में एक जैसी लालच दी गयी है। भाजपा का मंत्र था कि हम फोकट की रेवड़ी देने के बजाए लोगों को आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा देंगे।
 लेकिन जब देखा कि पब्लिक को फोकट का माल भा रहा है फिर चाहे पंगु ही क्यों न हो जाएं तो मजबूरी में भाजपा ने भी इसी दान-दक्षिणा का सहारा लिया’।
‘हां भाई’ बात को आगे बढ़ाया पण्डित बण्डू ने ‘कांग्रेस ने धान का दाम 3000 की बात कही थी लेकिन जब भाजपा ने चतुराई से दाम 3100 रूप्ये की घोषणा की और घोषणा पत्र में उल्लेख कर दिया तो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3200 कर दिया।
और जब कांग्रेस ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान का वादा किया है तो भाजपा ने एक कदम आगे बढ़कर 21 क्विंटल प्रति एकड़।

इसी प्रतिस्पद्र्धा के चलते कांग्रेस ने गैस सिलेण्डर 500 रूप्ये में देने का वादा किया तो भाजपा ने…. भी 500 में ही देने की बात कही है…
‘तो’?

‘तो ये कि यहां भाजपा चूक गयी जब हर मद में बढ़ाने की प्रतिस्पद्र्धा चल रही है तो इसमें भी बढ़ाकर 510 कर देना था….
‘ऐं’
‘मैं तो मजाक कर रहा था। जब कांग्रेस 500 में देने की बात बोल रही है तो भाजपा को कम से कम दस रूप्ये और कम कर देने थे यानि 490 में गैस सिलेण्डर देने का वादा करना था
और नही ंतो फोर नाईंटी नाईन यानि 499 ही कर देना था’। दोनों दोस्त कहकहा लगाकर आगे चल पड़े। झण्डू-बण्डू वार्ता… आलाप… समाप्त हुआ।
—————————-
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700
‘बिना छेड़छाड़ के लेख का प्रकाशन किया जा सकता है’
——————————

Related Posts

आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण

आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…

जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 3 जनवरी को

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 जनवरी 2025 को आहूत की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *