Saturday, July 27

वरिष्ठ कर्मी हमारी सोसाइटी के आधार स्तंभ: मिश्र

बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 ने रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई


भिलाई।
 भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह मार्च-2024 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मी हमारी सोसाइटी के आधार स्तंभ रहे हैं और इनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सदस्यों में प्लेट मिल से देवलाल,नागेंद्र पांडेय, सीडीसीपी से रामपाल,देबू राम ठाकुर,ब्लास्ट फर्नेस से रवि वाड, ओम हरि साहू,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से अवध कुमार साहू,एल चंद्रशेखर, रविचंद्रन,अरुण कुमार साहू,स्टील मेल्टिंग शॉप 1 से मूलनारायण सोनी, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से फाल्गुराम वर्मा,विजय कुमार नायक, मेडिकल से अशोक कुमार मजूमदार,इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप से मंगू प्रसाद,मर्चेंट वायर रॉड मिल से मोहन प्रसाद,जी एस ठाकुर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुव्रा मुखर्जी,नारायण पाटिल. ईबी एंड एसआई से सतीश वाय पेठकर, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से सुजय कुमार,पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से सिराजुद्दीन,ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से राधेश्याम महानंद, जनरल एस्टेब्लिशमेंट से के पदमा और टाउनशिप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से विपिन बिहारी मिश्रा को उनकी जमा राशि का चेक तथा शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। रिटायर कर्मियों में से,सुबरा मुखोपाध्याय,नारायण पाटिल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को साझा किया। इस अवसर पर बोर्ड मेंबर पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन एम मुरलीधर प्रबंधक व आभार वरिष्ठ सहायक बाबूलाल टंडन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *