कांकेर। भानूप्रतापपुर, भानूप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे में स्थित गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा किए जा रहे अनियमितता, भ्रष्टाचार ,वन अधिनियम, श्रम अधिनियम, पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन के विरोध में शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री भानूप्रतापपुर प्रवास पर उन्हें ज्ञापन सौंपने जाते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। शिवसेना माननीय भूपेश बघेल से मांग करती है कि अविलंब गोदावरी इस्पात आरी डोंगरी माइंस द्वारा किए जा रहे अनियमितता की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।