रायपुर। शिवसेना की ओर से प्रदेश के लोगो के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है । वहीं अभी तक 7 किसान मोर्चा रैली निकाली जा चुकी है । आठवीं मोर्चा रैली फरवरी माह में मोहला मानपुर चौकी जिले से निकाली जाएगी, इस मोर्चा में प्रदेश की जन समस्याओं को सुनते हुए उसे निराकरण करने के लिए जगह जगह पर सभा आयोजित की जाएगी । छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडे, महासचिव रेशन जांगड़े , रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष संजय नाग ओर एच एन सिंह ने बताया है कि आगामी 27 जनवरी को महाराष्ट्र से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल व अन्य नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। विधानसभ चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र से नेताओं को लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में बुलाय जाएगा जिसका आयोजन रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता सम्मेलन माध्यम से कार्यक्रम किया जा रहा है ।आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ शिवसेना सभी सीटों पर चुनाव लडेगी उसकी रणनीति व कार्य योजना कैसी होनी चाहिए इस पर चर्चा होगई ।रायपुर कवर्धा, कांकेर, कोरबा कोरिया, जशपुर, जांजगीर-चाम्पा, मनेंद्रगढ़ – विमिरी- भरतपुर बारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला मानपुर, दन्तेवाड़ा. दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बस्तर, महासमुन्द, राजनांदगांव रायगढ़ बरगुजा, बलौदाबाजार, बालोद, मुंगेली, बेमेतरा, सूरजपुर, गरियाबंद, सुकमा, बलरामपुर, कोंडागाँव, नारायणपुर, बीजापुर रिता पेण्ड्रा मरवाही रागढ़संगठन को कैसे मजबूत बनाना है, बूथ लेवल पर काम कैसे करना है, आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे साथ ही आगामी चुनाव के पूर्व पार्टी के द्वारा 45 विधानसभाओं में तोड़ो यात्रा निकाली जाएगी जिसका उद्देश्य प्रदेश में हो रहे। भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, मजदूर वर्गों का शोषण, किसानों का समर्थन मूल्य नहीं मिलना, खाद और बीज की कमी, उसकी गुणवत्ता की कमी, उसकी कालाबाजारी रोकने व प्रदेश में लगातार जारी अपराध, नशा के अवैध धंधे को तोड़ने के लिए तोड़ो यात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य इन सभी गलत चैनलों को तोड़ना है।