जशपुरनगर 27 मार्च 25/ मयाली कार्यक्रम में पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था 21 मार्च से 27 मार्च तक शिव पुराण महा कथा का आयोजन किया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव पुराण महाकथा का वाचन किया गया। इन सात दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इतनी भीड़ के लिए पेयजल, शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती को कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला सीईओ श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने बड़ी बखूबी से व्यवस्थित किया। मयाली कार्यक्रम में मुख्य कथा स्थल, भोजन स्थल, पार्किंग स्थल एवं विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई। साफ सफाई के नोडल अधिकारी श्री ओंकार यादव, एसडीएम जशपुर ने विभिन्न स्थानों पर 140 शौचालय स्थापित कराए एवं प्रतिदिन शौचालय की साफ सफाई की मॉनिटरिंग की। साथ ही साथ साफ सफाई के लिए जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी को पाली वार मंच, भोजन स्थल, शौचालयों में ड्यूटी लगा कर व्यवस्थित किया। इस साफ सफाई के लिए एक फीडबैक सिस्टम रखा, जिसमें आम जनता ने जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयास की तारीफ़ की।
इसके साथ ही लाखों श्रद्धालुओं के लिए 14 स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई। साथ ही कथा स्थल पर पेयजल व्यवस्था की गई, जिसमें श्रद्धालुओं को पानी उपलब्ध कराया गया। पेयजल व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी श्री प्रदीप राठिया, डिप्टी कलेक्टर, सहायक नोडल अधिकारी श्री समर सिंह, कार्यपालन अभियंता, पी एच ई ने स्नानघर एवं शौचालय के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी टैंकर उपलब्ध कराया। पानी की कमी न होने के लिए पी एच ई विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने लगातार पानी टैंकर का भराव किया।
इस व्यवस्था के संबंध में श्रद्धालुओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। इस व्यवस्था को आम नागरिकों ने खूब सराहा।