रायपुर । रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों रायपुर ,दुर्ग, राजनांदगांव, कोंडागांव, बिलासपुर, रायगढ़ ,जसपुर आदि स्थानों से प्रतिभागी आय।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए जूनियर वर्ग के 7 से 15 साल तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान भी प्राप्त किया ।अंडर 9 बालिका वर्ग पहल पांडे बिलासपुर प्रथम स्थान
पलक यादव दुर्ग द्वितीय स्थान वेदिका नेताम राजनांदगांव तृतीय स्थान उमेश साहू महासमुंद चौथे स्थान अंडर 9 बॉयज प्रिंस कुमार कोंडागांव गांव प्रथम सिद्धार्थ बिलासपुर दूसरा स्थान प्रयास महासमुंद तीसरा स्थान समर्थ दुर्ग चौथा स्थान अंडर 14 गर्ल्स पलक कोंडागांव गांव प्रथम भूमिका कोंडागांव दूसरा भावना शिवतराई बिलासपुर तृतीय
अंडर 14 बॉयज संतोष साहू राजनांदगांव प्रथम तरुण साईं रायपुर दूसरा स्थान संजय साईं रायपुर तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर पश्चिम के जुझारू विधायक भाई विकास उपाध्याय सिख समाज के प्रखर वक्ता सरदार मनमोहन सिंह वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम अग्रवाल लायंस क्लब प्रेरणा के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह पुसरी , समाजसेवी परविंदर सिंह भाटिया भजन सिंह होरा सुखप्रीत सिंह भाटिया हरजीत सिंह होरा अवनीत सिंह, सुरजीत सिंह छाबड़ाविशेष रुप से उपस्थित रहे । अध्यक्षीय उद्बोधन में कैलाश मुरारका ने कार्यक्रम संबंधित विभिन्न उपलब्धियों जानकारियों से अवगत कराया रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए और तीरंदाजी संघ के लिए और बेहतर काम करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सिख समाज के प्रखर वक्ता मनमोहन सिंह ने महान धनुर्धर , वंदनीय दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके महान धनुर्धर होने की निशानियां भी बताई अन्य समाजसेवियों ने भी आगे आकर खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए बेहतर से बेहतर मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने विचार रखें आज के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए कुछ भी और बच्चों के साथ उनके अभिभावक गण शहर के गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में दर्शक गण भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुरजीत सिंह छाबड़ा ने किया और सभी के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी समाज जनों का खिलाड़ियों का कोच प्रतिभागियों का जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का नगर निगम का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाला साहब देवरस जी की जयंती पर उन्हें नमन किया
रायपुर, 11 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बाला साहब देवरस जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने…