IMNB ब्रेकिंग कवर्धा- जिला पंजीयक कार्यालय कवर्धा की संदिग्ध भूमिका और भूमाफिया की दबंगई के चलते रजिस्ट्री में चल रहा मनमर्जी का खेल है । रजिस्ट्री की गड़बड़ियां होने लगी है उजागर , आधे अधूरे दस्तावेज से रजिस्ट्री के खेल में लेनदेन की संभावना की चर्चा गर्म , आखिर किस फायदे के लिए पंजीयक करते है भूमाफिया के आधे अधूरे दस्तावेजो अपूर्ण जानकारी के बावजूद रजिस्ट्री , क्या धृतराष्ट्र बना शासन प्रशासन पंजीयक और भूमाफिया के गठजोड़ की कब्र खोद कर , कर पायेगा कोई कार्यवाही या किसी ऊपरवाले के फोन से दब जाएगी फाइल यह तो आने वाला समय बतायेगा फिलहाल तो आज एक और रजिस्ट्री की पोल खोलते है जिसमे लगे शपथ पत्र में क्रेता का नाम तो महावीर जैन और नोटरी हुए शपथ पत्र में ना गवाह और ना क्रेता के हस्तक्षार और रजिस्ट्री हो गई सूदखोर भूमाफिया सराफा कारोबारी पंकज जैन के नाम । सनद रहे इन्ही के एक रिश्तेदार पांडातराई में सोनेचांदी के दुकान संचालक चोरी का सोना खरीदने के आरोप में कुछ दिन मध्यप्रदेश के एक जेल में बन्द भी रहे है ।
अजब कबीरधाम गजब कबीरधाम ।
#जय_हो
मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…