Tuesday, October 8

दृढ़ संकल्प व और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता: कौशल

कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार पटेल महासंघ ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
 
95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा दस-दस हजार नगद राशि


रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार महासंघ कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 25 दिसम्बर रविवार को कालीबाड़ी चौक रायपुर स्थित रविन्द्र मंच, बंगाली काली बाड़ी समिति में आयोजित की गई थी। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर द्वय जागेश्वर कौशल और गौतमचंद पाटिल, महासंघ प्रदेशाध्यक्ष देवचरण पटेल के अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि शिक्षा, समाज सेवा, रक्तदान, कृषकों एवं समाज के मीडिया प्रतिनिधियों के साथा-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान मंच के माध्यम से किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के मरार पटेल समाज के 450 से अधिक 10वीं एवं 12वीं सहित विश्वविद्यालयों खिलाड़ियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक जनों समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प व और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है, समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरख कोर्स भी कराये जिससे वें अपने बल पर रोजगार प्राप्त कर नये आयम को छु सके उन्होंने आगे कहा कि समाज के बच्चों को समय-समय पर करियर मार्गदर्शन के साथ कोचिंग की भी व्यवस्था की जायेगी। डिप्टी कलेक्टर गौतमचंद पाटिल ने कहा प्रयास हर कोई करते हैं पर कोई सफल होते हैं, कोई असफल इसके लिए युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए। ईश्वर ने हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेष गुण दिए हैं। इसलिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलती है।
विशिष्ट अतिथि शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा समाज की प्रतिभाओं को चिन्हित व संकलित कर प्रदेश स्तर पर आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इस शिक्षा सत्र में कक्षा दसवीं बारहवीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को दस दस हजार रुपए नगद राशि से सम्मानित करने की घोषणा किये।
अध्यक्षता की आसंदी से महासंघ अध्यक्ष देवचरण पटेल ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कर्मचारी प्रकोष्ठ की यह पहल अन्य समाज के लिए भी प्रेरणादायक है। वहीं सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा को कार्यकारी अध्यक्ष महासंघ राजेंद्र नायक पटेल प्रदेश ने संबोधित करते हुए कर्मचारी प्रकोष्ठ की पहल की सराहना करते हुए कहा यह आयोजन ऐतिहासिक है। वहीं प्रेमलाल पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महासंघ ने अपने संबोधन में कहा यह कार्यक्रम समाज के प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राजेंद्र कुमार पटेल संयुक्त संचालक वित्त, श्रीमती टिकेश्वरी पटेल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ महासंघ, श्रीमती कविता पटेल नायब तहसीलदार, श्रीमती संध्या मालिकार प्रिंसिपल साइंटिस्ट, डाक्टर चंद्रकांत पटेल एडिशनल चीफ मेडिकल डायरेक्टर इंडियन रेलवे मुंबई ने भी संबोधित कर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन व आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिए। वहीं कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष लिलार सिंह पटेल ने बताया  प्रतिभा सम्मान आयोजित करने का उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को आगे लाना है जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। इसके लिए समाज का वेबसाइट विकसित किया जा रहा है जिसके माध्यम से सतत कैरियर गाइडेंस व मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने समाज के कर्मचारी साथियों को समाजहित में  बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की। उक्त अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी भुवन पटेल, यशवंत पटेल, घनश्याम पटेल, हिमांशु पटेल, मोती पटेल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष लिलार सिंह पटेल, संयोजक पतिराम पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पटेल, धर्मेन्द्र पाटिल, कोषाध्यक्ष नागेश्वर पटेल, संरक्षक बरत राम पटेल, उपाध्यक्ष केशव पटेल, पीताम्बर पटेल, दीपक पटेल, डेहर पटेल, खुमानचंद पटेल, रामकुमार पटेल, चंद्रशेखर पटेल, नरेश पाटिल, भुनेश्वर पटेल, मुरारीलाल लाल पटेल, सच्चिदानंद, प्रदुमन पटेल, बेदराम पटेल, जगदीश पटेल, शिव कुमार पटेल, राजेश पटेल, कोमल पटेल, धनेश्वर पटेल,  कौशलेन्द्र पटेल, भनत राम, सूर्यकांत पटेल, महेन्द्र पटेल, राजू पटेल, सिद्ध राम पाटिल, दिलीप पटेल, राधेश्याम पटेल, श्रीमती तारा पटेल, श्रीमती उर्वशी पटेल सहित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रदेश, राज, परिक्षेत्र, तहसील और जिला पदाधिकारियों सहित सामाजिक बंधुओं की भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *