रायगढ़, 3 जनवरी 2023/ दूरस्थ अंचलों में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं तथा वहां उन्नत उपचार सुविधाएं मिल रही है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक ग्रामीण महिला का सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। महिला ने बालिका को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू गत दिवस घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण में पहुंची थी। वहां उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और जनरल तथा फीमेल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, जच्चा-बच्चा वार्ड, ओपीडी तथा आईपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सुचारू रूप से चलाने और महिलाओं के नॉर्मल डिलीवरी के साथ सी सेक्शन के लिए भी समुचित व्यवस्था के निर्देश सीएमएचओ को दिए थे।
इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में यह सफल सीजेरियन ऑपरेशन डॉ.रजनी नायक द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ.दिनेश नायक व डॉ.आशीषन मिंज द्वारा एनीस्थीसिया दिया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.पैंकरा का नेतृत्व टीम के लिये उत्साहजनक रहा।
विश्व हिंदू महासंघ तेलगाना की सभा को राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ मातृ शक्ति लक्ष्मी ठाकुर ने संबोधित किया राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर धर्मांतरण,लव जिहाद से मुकाबला करे
विश्व हिंदू महासंघ भारत की तेलगाना की प्रदेश ईकाई के भद्रादीकोठागुंडेम जिले के चंद्रूगोंडा में भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक योगी मुकेश नाथ महाराज राष्ट्रीय…