बीजापुर 11 मई 2023- जिला अस्पताल बीजापुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने डॉक्टरों की टीम पूरी टीम भावना से कार्य कर रही है। इस बात को स्वस्थ्य हुए मरीज बेहतर ढंग बताते हुए अपना अनुभव साझा करते हैं ऐसे ही बासागुड़ा निवासी एक मरीज श्री विजय बोरला ने बताया कुछ दिनों पूर्व चलते हुए पैर फिसल जाने के कारण एक पत्थर से चोट लग गई चोट इतना ज्यादा था कि नाक का आगे का भाग अलग हो गया था। उसके अगले दिन जिला अस्पताल के दुर्घटना और आपात रोगी उपचार विभाग में उपस्थित हुए फिर इनका तेजी के साथ ईलाज शुरू किया गया और एक घंटे के भीतर ऑपरेशन किया गया। सफलतापूर्वक ऑपरेशन ईएनटी सर्जन डॉ. विभू तिवारी एवं उसकी टीम द्वारा किया गया। ऑपरेशन के पश्चात 4 दिनों तक विशेष निगरानी में रखने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दी गई। विजय ने बताया कि वह अब पूर्ण रूप से ठीक है। डाक्टरों की तत्परता से मुझे बहुत राहत मिली मै बहुत खूश हूं और डाक्टरों का हृदय से आभारी रहूंगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…