अनुपूरक बजट; वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सभी क्षेत्रों के विकास का दिलाया भरोसा

अटल निर्माण वर्ष मे प्रदेश का होगा समग्र विकास; ओपी चौधरी

रायपुर। शगुफ्ता शीरीन। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में अपने वक्तव्य में वित मंत्री ओपी चौधरी ने सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के सदस्यो को भरोसा दिलाया की उनके क्षेत्र का समानता से विकास किया जाएगा । उसके लिय राशि की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा की अटल निर्माण वर्ष मे सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करने का प्रयास किया जाएगा । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को भी पूरा करने सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी।

श्री चौधरी ने कहा की धान बोनस की राशि तो चुनाव जीतने के दस दिनों के भीतर ही किसानों को विष्णुदेव सरकार ने दे दी थी। फिलहाल 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि दी जा रही है। महतारी शक्ति ऋण योजना के जरिए ऐसी महिलाएं 25000 रुपए का लोन भी कम ब्याज दर पर ले सकती है । उन्होंने कहा की एक करोड़ से अधिक की धान खरीदी करके सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है । अब तेंदूपत्ता का पत्ता पत्ता खरीद कर सरकार ने हितग्राहियों को राहत दी है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री चौधरी ने कहा की कांग्रेस ने लोगो को भरमाने का कार्य किया है । यही वजह है की जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी को अपना वोट देकर सत्ता की बागडोर सौंपी है।

कांग्रेसी विधायकों के साथ भेदभाव क्यों कर रहे ; डॉक्टर चरण दास महंत

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा की अगर सबका साथ और सबका विकास का नारा वर्तमान में है तो कांग्रेस के विधायको के इलाको में निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत क्यों नही की जा रही है। निर्माण कार्य नही हो रहे है । ऐसा भेदभाव क्यों । नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर राजस्व वसूली में असफल रहने , अपराधो में नियंत्रण नही करने , शराब बेचकर युवाओं का भविष्य खराब करने का आरोप लगाया ।

दाढ़ी वाले और बॉब कट की फोटो पर भी तंज

चर्चा के दौरान सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा की विपक्षी सदस्यों का कहना है की दाढ़ी वाले की फोटो योजनाओं के विज्ञापन में लगती है । ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए की बॉब कट की भी लगानी चाहिए क्या । स्वास्थ योजनाओं के लिय राशि के आबंटन के दौरान धर्म जीत सिंह ने कहा की कांग्रेस के शासन काल में पूर्व मंत्री टी एस सिंह देव ने सदन में अपनी विवशता बयान करते हुए कहा था की सवा करोड़ की राशि स्वीकृत नही होने के कारण उन्होंने मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य शुरू नही कराया और वो सदन से बाहर चले गय थे।

भीष्म पितामह देखते रहे और द्रौपदी का चीर हरण होता रहा

वित्त मंत्री के वक्तव्य के दौरान सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार में जब नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अध्यक्ष थे । उस दौरान वे आंखो में पट्टी बांध रखे थे । द्रौपदी का चीर हरण होता रहा और वो खामोश बैठे रहे । पांडुओ के साथ भी अन्याय होता रहा । धर्म जीत सिंह ने कहा की कवासी लखमा भी शकुनी के साथ वाले की भूमिका में थे । इस दौरान सदन में सभी सदस्यों के ठहाके गूंजने लगे।

ओ पी चौधरी के वक्तव्य के दौरान सदन में वर्तमान सहित 4 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान वित मंत्री ओपी चौधरी जब बोल रहे थे उस वक्त सदन में वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह आसंदी पर थे । वही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा की चार पूर्व अध्यक्ष आपको सुन रहे है आप अच्छी तरह बोलिए और सबके लिए राशि स्वीकृत कराइए।
उस दौरान सदन में पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, गौरीशंकर अग्रवाल, डॉक्टर चरण दास महंत और धरम लाल कौशिक मौजूद थे।अनुपूरक बजट पर सत्ता पक्ष की ओर से सदस्य अजय चंद्राकर, लता उसेंडी धरमलाल कौशिक , धर्म जीत सिंह, ओर सुनील सोनी ने भाग लिया । वाली विपक्ष की ओर से सदस्य उमेश पटेल कवासी लखमा, राघवेंद्र , अंबिका मरकाम, द्वारकाधीश , भुवन और रामकुमार यादव ने भाग लिया।

  • Related Posts

    नगरीय निकायों में कर्मचारियों और सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे कर्मचारी

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात के बाद संघ के पदाधिकारियों ने निःशर्त खत्म की हड़ताल* *छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए सजग और गंभीर : श्री अरुण…

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा निर्णय, दलहन, तिलहन और गेहूँ पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में पूर्णतः छूट

    *आम जनता सहित उद्योग जगत के लोगों ने किया मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन* रायपुर, 19 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दलहन, तिलहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *