Friday, October 4

स्वीप कार्यक्रम -औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी में कामकाज करने वाले कर्मियों ने लिया मतदान का संकल्प

महासमुन्द 22 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशन एवं श्री एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी में कामकाज करने वाले कर्मियों, श्रमिकों ने स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औद्योगिक कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली।
आगामी निर्वाचन के मद्देनजर उद्योग कर्मियों की मतदान में सहभागिता बढ़ाने, उन्हें जागरूक करने एवं मतदान से जुड़ी जरूरी जानकारी प्रदान करने हेतु औद्योगिक इकाईयों में औद्योगिक मितान बनाया जा रहा है। श्री रेखराज शर्मा द्वारा उद्योग कर्मियों को मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां यथा मतदाता कैसे बने, मतदाता सूची में नाम संशोधन कैसे करें, मृत अथवा स्थाई स्थानांतरित मतदाताओं का नाम कैसे विलोपन करें। इसकी जानकारी देते हुए बताया गया मतदाता सूची में नाम शामिल करने फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दो के तहत 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 जारी कार्यक्रम में बुथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं तथा ऑनलाइन फार्म के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर सकते हैं।
इस दौरान श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, अध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी, श्री कपिल अग्रवाल, संचालक, मे. रातू सरिया प्रा.लि., श्री विकास अग्रवाल, जनरल मैनेजर मे. ओरिप्लास्ट लिमिटेड, संजीव तिवारी, प्रबंधक, मे.परफेक्ट हर्बल श्री रजनीश बेहरा प्रबंधक, मे. मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्री एम.एल. साहू, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति श्री प्रफुल्ल साहू प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा वेद प्रकाश साहू स्वीप टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *