राजनांदगांव 28 अक्टूबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं विहित अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपित करने एवं आवश्यक संशोधन करने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले के सभी कार्यालय और विभाग प्रमुखों को त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण एवं शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है।
शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में 21 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प
राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 21 नवम्बर 2024 सुबह 9 बजे से मेसर्स स्ट्राइकरूट मेटाल बिल्डिंग सिस्टम (यूनिट-2) खसरा नंबर 1537 इंडस्ट्रियल ग्रोथ बोराई जिला…