Saturday, July 27

Tag: गत् पाँच साल पहले पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण पर गरीबों की राशि नहीं मिलने की शिकायत पिडितों द्वारा कलेक्टर एसडीएम को करने पर एसडीएम केशकाल द्वारा गरीब 11 पिडितों को नगद भुगातन कराया – गरीब हुआ खुश

गत् पाँच साल पहले पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण पर गरीबों की राशि नहीं मिलने की शिकायत पिडितों द्वारा कलेक्टर एसडीएम को करने पर एसडीएम केशकाल द्वारा गरीब 11 पिडितों को नगद भुगातन कराया – गरीब हुआ खुश
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

गत् पाँच साल पहले पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण पर गरीबों की राशि नहीं मिलने की शिकायत पिडितों द्वारा कलेक्टर एसडीएम को करने पर एसडीएम केशकाल द्वारा गरीब 11 पिडितों को नगद भुगातन कराया – गरीब हुआ खुश

केशकाल - जिला कोण्डागांव अन्तर्गत जनपद पंचायत केशकाल के आधीन ग्राम पंचायत निराछिदली निर्माण ऐजेन्सी पंचायत द्वारा पिछले पाँच साल पहले भारत स्वच्छ अभियान के तहत गांव के गरीबों को शौचालय निर्माण कराया गया था।  तत्कालिन सरपंच, सचिव द्वारा गांव के गरीब पिडित हितग्राहियों को यह बताकर शौचालय निर्माण कराया गया है, कि शौचालय निर्माण में जितने भी निर्माण सामाग्री लगेगा उस समाग्रियों को आप स्वयं के खर्च से शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कहते हुए यह भी बताया गया शासन से राशि मिलने पर हितग्राहियों को शौचालय निर्माण राशि को तत्काल भुगतान कराया जायेगा इसी बात को सच मानकर सभी गरीब हितग्राही अपने स्वयं की राशि से  शौचालय निर्माण पूर्ण करा लिया गया किन्तु गरीब ग्रामवासियों द्वारा सरपंच सचिव की बातों में आकर अपने खुद के खर्च करके शौचालय निर्माण पूर्ण करने के उपरान्त भी ग्राम पंचायत द्वारा राशि शास...