Saturday, July 27

गत् पाँच साल पहले पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण पर गरीबों की राशि नहीं मिलने की शिकायत पिडितों द्वारा कलेक्टर एसडीएम को करने पर एसडीएम केशकाल द्वारा गरीब 11 पिडितों को नगद भुगातन कराया – गरीब हुआ खुश

केशकाल – जिला कोण्डागांव अन्तर्गत जनपद पंचायत केशकाल के आधीन ग्राम पंचायत निराछिदली निर्माण ऐजेन्सी पंचायत द्वारा पिछले पाँच साल पहले भारत स्वच्छ अभियान के तहत गांव के गरीबों को शौचालय निर्माण कराया गया था।  तत्कालिन सरपंच, सचिव द्वारा गांव के गरीब पिडित हितग्राहियों को यह बताकर शौचालय निर्माण कराया गया है, कि शौचालय निर्माण में जितने भी निर्माण सामाग्री लगेगा उस समाग्रियों को आप स्वयं के खर्च से शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कहते हुए यह भी बताया गया शासन से राशि मिलने पर हितग्राहियों को शौचालय निर्माण राशि को तत्काल भुगतान कराया जायेगा इसी बात को सच मानकर सभी गरीब हितग्राही अपने स्वयं की राशि से  शौचालय निर्माण पूर्ण करा लिया गया किन्तु गरीब ग्रामवासियों द्वारा सरपंच सचिव की बातों में आकर अपने खुद के खर्च करके शौचालय निर्माण पूर्ण करने के उपरान्त भी ग्राम पंचायत द्वारा राशि शासन से नहीं मिलने का हवाला देकर भी झूठा आश्वासन देकर गुमराह करते रहा जिस पर पिडित हितग्राहियों द्वारा तात्कालिन पाँच साल पूर्व बनाया गया शौचालय की खर्च राशि नहीं मिलने पर पिछले पाँच साल के बाद गरीब हितग्राहियों द्वारा कलेक्टर कोण्डागांव एवं एसडीएम केशकाल को लिखित शिकायत प्रेषित करते हुए न्याय की मांग किया गया साथ ही  शौचालय निर्माण की रूकी हुई राशि की भुगतान की मांग किया गया जिस पर कलेक्टर मामले को गम्भीरता से लेते हुए गरीबों की राशि का भुगतान जल्दी करने की निर्देश एसडीएम केशकाल को निर्देशित करने पर एसडीएम शंकरलाल सिन्हा केशकाल द्वारा निराछिदली के पिडित गरीब हितग्राहियों को केशकाल कार्यालय में दिनांक 23/11/2022 को बुलाते हुए 11 हितग्राहियों को अपने पुराने रुकी हुई राशि की भुगतान नगद कार्यालय में किया गया। जिससे राशि पाकर गरीब हितग्राहियों द्वारा एसडीएम केशकाल व कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *