Saturday, July 27

Tag: मिलेट्स की कुकीज बनाकर महिलांए स्वावलंबन की राह पर

मिलेट्स की कुकीज बनाकर महिलांए स्वावलंबन की राह पर, रीपा से जुडकर बहुत खुशी हो रही है : प्रिया जांगडे
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

मिलेट्स की कुकीज बनाकर महिलांए स्वावलंबन की राह पर, रीपा से जुडकर बहुत खुशी हो रही है : प्रिया जांगडे

प्राप्त आय का उपयोग घरेलु जरूरतों को पूरा करने मे होता है   बचत पैसे का घर बनाने में सहयोग किया : गीता तिवारी रायपुर 31 मई 2023/  सेरीखेड़ी में संचालित कल्पतरु मल्टी यूटिलिटी सेंटर में अनेक प्रकार की आजीविका मूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न गतिविधियों से संलग्न होकर एक निश्चित आय अर्जित कर स्वालंबन की राह पर तेजी से अग्रसर हो रही है। बेकरी उत्पाद यूनिट में कार्यरत स्व सहायता समूह की दीदियों ने बताया कि वे लगभग 3 वर्ष से बेकरी उत्पादन कार्य में संलग्न है। यहां मिलेट्स की कुकीज बनाए जाते हैं। रागी, कोदो, कुटकी, बाजरा, मशरूम पाउडर, मुनगा पाउडर, ओट्स, मैदा, चोको चिप्स, केसर पिस्ता आदि से बने कुकीज का बाजार में लगातार मांग बढ़ते जा रहा है। जय मां वैष्णो देवी समूह से जुड़ी प्रिया जांगड़े ने बताया कि पहले उनके पास कोई काम नहीं था वह एक गृह...