Sunday, September 8

Tag: किसानों की आय दोगुनी करना

खास खबर, देश-विदेश

किसानों की आय दोगुनी करना

नई दिल्ली (IMNB). किसानों की आय दोगुनी करने के सरकारी प्रयासों के अत्‍यंत सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस संबंध में सरकार ने ‘किसानों की आय दोगुनी करने (डीएफआई)’ से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए अप्रैल, 2016 में एक अंतर-मंत्रालय समिति का गठन किया था जिसने इसे हासिल करने के लिए अनेक रणनीतियों की सिफारिश की थी। इस समिति ने सरकार को 14 खंडों में अपनी अंतिम रिपोर्ट सितंबर, 2018 में सौंपी थी जिसमें विभिन्न नीतियों, सुधारों और कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति शामिल थी। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए समिति ने आय बढ़ाने के निम्नलिखित सात स्रोतों की पहचान की:- i.          फसलों की उत्पादकता में वृद्धि ii.         पशुधन की उत्पादकता में वृद्धि iii.        संसाधन के उपयोग में दक्षता - उत्पादन लागत में कमी iv.        फसल की सघनता में वृद्धि v.         ...