Tuesday, May 21

Tag: खिल उठे देखो बुकी

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की ताक… धिना… धिन… चुनाव की घोषणा हो चुकी, खिल उठे देखो बुकी, देखो चुनाव आ गया, नेता के नेत्र में प्रेम का भाव आ गया
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर, लेख-आलेख

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की ताक… धिना… धिन… चुनाव की घोषणा हो चुकी, खिल उठे देखो बुकी, देखो चुनाव आ गया, नेता के नेत्र में प्रेम का भाव आ गया

चुनाव की घोषणा क्या हुई बुकी खिल उठे, यानि सत्ता के लिये संघर्ष में चालू हो गया सट्टा। देखो आया चुनाव, नेता की आंखों में प्रेम का भाव, प्रत्याशी साथ लेकर निकले मोहल्ले का लश्करे लाव। इस लश्कर मे मतदाताओ के साथ सटोरिये भी होते हैं जो अपना धंधा करते हैं। आंकलन करते हैं और फिर अपने नेटवर्क के माध्यम से कमाई का जुगाड़ करते हैं। बेहद आनंददायक होते हैं चुनाव। रोमांच से भरपूर। जानकार लोग एक अलग ही मजा लेते हैं। कभी उपर कभी नीचे, प्रत्याशियों कभी मजबूत तो कभी डांवाडोल स्थिति। बेहद दिलचस्प, मजेदार। ऐसे में चुनाव की घोषणा के साथ-साथ एकाएक सारे सियासी दल सक्रिय हो उठे। सभी ने प्रेस वार्ताएं लीं। शायद सबसे पहले राहुल गांधी ने ली। राहुल ने प्रेस वार्ता ली और मजाक बन गया। राहुल बोले उनकी ‘खुदकी’ सरकार जा रही है दरअसल उन्होने प्रेस वार्ता में ये कह दिया कि राजस्थान में उनकी सरकार जा रही है, छत्...