Wednesday, October 16

Tag: घर – घर जल पहुंचने से मांगामार ग्रामवासी हुए खुश जल जीवन मिशन योजना का मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

घर – घर जल पहुंचने से मांगामार ग्रामवासी हुए खुश जल जीवन मिशन योजना का मिल रहा ग्रामीणों को लाभ
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

घर – घर जल पहुंचने से मांगामार ग्रामवासी हुए खुश जल जीवन मिशन योजना का मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

कोरबा 30 सितंबर 2024/कोरबा जिले के सुदूरवर्ती ग्राम मांगामार जो जिला मुख्यालय से लगभग 53 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, इस ग्राम की आबादी लगभग 2519 है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में राशि रू. 145.34 लाख की रेट्रोफिटिंग योजना जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कोरबा द्वारा स्वीकृत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत ग्राम में 40 कि.ली. 15 मीटर उंचाई की 01 उच्चस्तरीय पानी टंकी, 3700 मीटर पाईप लाईन तथा 522 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये गये है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत “हर घर जल“ पहुंचने से ग्राम में खुशी का माहौल व्याप्त है। ग्राम की महिला हितग्राही श्रीमती समारिन बाई खाण्डेल ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि पेयजल के लिये हैण्डपंप तथा कुएं एवं अन्य स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। गर्मी के दिनों में भू-जलस्तर कम होने से पानी की समस्या और भी विकराल हो जाती थी । ...