Wednesday, October 16

Tag: चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति

चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति 

रायपुर-11 सितम्बर - चक्रधर समारोह महाराजा चक्रधर सिंह के सांगीतिक व्यक्तित्व का सम्पदित रूपांकन हैं ।गायन वादन और नृत्य के छेत्र में  श्रेष्ठ कलाकारों सहित नयी पीढ़ी के प्रतिभाशाली कला साधक इस भव्य समारोह में अपनी प्रस्तुति एवं कला का प्रदर्शन करते हैं ।    इस  समारोह के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने  के उद्देश्य से हर वर्ष रायगढ़ जिले में विभिन्न कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है ।इसी कड़ी में  कक्षा 8वी की युवा कत्थक नृत्यांगना सौम्य नामदेव अपने गुरु प्रीती रूद्र वैष्णव जी के मार्गदर्शन में कला का प्रदर्शन करेंगी। जहा इस समारोह में देश के सभी प्रांतों से विख्यात कलाकार इस मंच में अपनी प्रस्तुतिया दे रहे हैं वही सौम्या को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित 39वे चक्रधर समारोह 2024 में 11 सितम्बर को नृत्य प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया हैं ।सौम्या जिंदल स्टील एंड पॉवर के पर्...