Saturday, September 7

Tag: छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से क्षेत्र के कृषकों की आय हुई दुगुनी

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना कृषकों के साथ-साथ महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा

बमेतरा 15 दिसम्बर 2022-गोधन न्याय योजना जो की छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना है, इस योजना से बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के आखिरी छोर के ग्राम अमलडिहा के ग्रामीणों को रोजगार के साधन प्राप्त हो रहे हैं साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है। नरवा घुरवा, गरवा अउ बाड़ी योजना से इस ग्रामीण क्षेत्र को इसके चारों मदों से लाभ प्राप्त हो रहा है। 20 जुलाई 2020 से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण पशुपालकों, चरवाहों आदि से 2 रू. किलो की दर से गोबर खरीदी की शुरुआत की गई तथा ग्राम के पारंपरिक गौठान को पशुओं के लिये व्यवस्थित कर आवश्यक निर्माण कार्य जैसे पशु शेड, वर्मी टैंक निर्माण, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु तार घेरा, हरियाली हेतु वृक्षारोपण इत्यादि किये गये है। ग्राम पंचायत अमलडीहा के पंचायत सचिव श्री तारासिंह टंडन ने बताया कि इस गौठान में 208814 कि.ग्रा. गोबर का क्रय किया गया है एवं हित...
छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से क्षेत्र के कृषकों की आय हुई दुगुनी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बेमेतरा, रायपुर

छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से क्षेत्र के कृषकों की आय हुई दुगुनी

बेमेतरा 13 दिसम्बर 2022-जिला बेमेतरा के नवागढ़ विकास खंड के ग्राम टेमरी के कृषक श्री रघुवीर सोनी पिता श्री गोविंद सोनी, जो क्षेत्र में एक प्रगतिशील किसान है, और समय समय पर कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अपनी मेहनत से और कृषि की नवीन तकनीकी को अपनाते हुये नये आयाम प्राप्त किये है एवं अपनी खेती में हमेशा कुछ नवाचार करने की सोच रखते है। उन्होंने इस खरीफ वर्ष 2022 में अपने पारंपरिक धान महामाया एवं स्वर्णा के बदले अन्य सुगंधित धान लगाने हेतु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत फसल पद्धति आधारित एक एकड़ में सुगंधित पान दुबराज सेलेक्शन एक किस्म लगाने का निश्चय किया। जैसा कि वे हर धान फसल को रोपा पद्धति से पट्टी छोड़कर लगाते है, दुबराज धान फसल को भी इसी विधी से लगाया। उन्होंने बताया किये 20 किलो बीज को लिया और 100 ग्राम बीज उपचार दवा...