Sunday, September 8

Tag: तेजी से निपट रहे पेंडिग राजस्व मामले: पिछले छह महीनों में 14 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

तेजी से निपट रहे पेंडिग राजस्व मामले: पिछले छह महीनों में 14 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण

पांच साल से लंबित एक सौ से अधिक प्रकरणों पर भी आदेश हुआ कलेक्टर डॉ भुरे की ´नए दर्ज प्रकरणों से ज्यादा निराकरण´ की रणनीती आई काम एक लाख तीन हजार से अधिक प्रकरण निराकृत, अब केवल साढ़े आठ प्रतिशत ही लंबित रायपुर 10 दिसंबर 2022/ रायपुर जिले में लंबे समय से पेंडिग राजस्व प्रकरणों को तेजी से निराकृत किया जा रहा है। रायपुर के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे की लगातार मॉनिटरिंग और निर्देशों के बाद जिले में पिछले छह महीने में ही 14 हजार 405 लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण अधिकारियों ने कर दिया है। बडी बात यह है कि इन निराकृत प्रकरणों में पांच साल से अधिक समय से लंबित पडे 111 प्रकरण भी शामिल है। इन प्रकरणों से जुडे लोग अपनी जमीन पर वैधानिक हक के लिए पांच सालों से सरकारी दफ्तरों में पेशियों पर आ रहे थे। अब उनके प्रकरणों का निराकरण होने से सभी ने राहत की सांस ली है। जिले में पिछले छह महीने में योज...