Sunday, September 8

Tag: भारतीय व्यापार सेवा (आईटीएस) अधिकारियों के सम्मेलन “मंथन 1.0” का केवड़िया में आयोजन

खास खबर, देश-विदेश

भारतीय व्यापार सेवा (आईटीएस) अधिकारियों के सम्मेलन “मंथन 1.0” का केवड़िया में आयोजन

वाणिज्य सचिव ने आईटीएस अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का आग्रह किया भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र और राज्यवार रणनीति पर सम्मेलन में हुआ विचार मंथन नई दिल्ली (IMNB). भारतीय व्यापार सेवा अधिकारियों का पहला सम्मेलन "मंथन 1.0" गुजरात के केवड़िया में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन भविष्य की विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पर विचार-मंथन करने और भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रवार और राज्यवार निर्यात रणनीति तैयार करने के लिए किया गया था। अधिकारियों ने एफ़टीपी योजनाओं को और अधिक कुशल बनाने और किसी भी कार्यान्वयन के मुद्दों का समाधान निकालने के तरीकों पर भी चर्चा की। सम्मेलन में भारतीय व्यापार सेवा के 75 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया। वाणिज्य सचिव श्री सुनील बर्थवाल ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते ह...