Thursday, October 17

Tag: रामगोपाल को अपना आसियाना बनाने में मिली मदद

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना,  रामगोपाल को अपना आसियाना बनाने में मिली मदद
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना, रामगोपाल को अपना आसियाना बनाने में मिली मदद

रायपुर, 09 अक्टूबर 2024/ बिलासपुर जिले के सीपत में रहने वाले रामगोपाल धीवर और उनके परिवार पर मौसम की अनिश्चितताओं का गहरा असर होता था। भीषण गर्मी के बाद मानसून और कड़ाके की सर्दी में कच्चे घर में रहना और जीना दूभर कर देती थी। जब 53 वर्षीय रामगोपाल एक निर्माण मजदूर के रूप में ईंटें बिछाते हैं और स्तंभों, नींव और बीम को मजबूत करते हैं, तो उनके मन में अपना खुद का घर बनाने का सपना भी होता है। कई सालों की बचत के बाद एक दिन रामगोपाल ने श्रम संसाधन केंद्र से संपर्क किया और अपने परिवार की जीवन स्थिति को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं के बारे में पूछा। उन्होंने अपने परिवार के लिए एक सभ्य जीवन स्थिति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का दृढ़ संकल्प किया। रामगोपाल को श्रम संसाधन केंद्र (एलआरसी) में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के बारे में पता चला-एक सरकारी योजना जिसका उद्देश्य उन...