Friday, October 18

Tag: रेत घोटाले पर पर्दा डालने पीएम आवास को रेत देने की घोषणा

रेत घोटाले पर पर्दा डालने पीएम आवास को रेत देने की घोषणा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

रेत घोटाले पर पर्दा डालने पीएम आवास को रेत देने की घोषणा

*भाजपा राज में रेत के दाम तीन गुना बढ़ गये* *18 लाख पीएम आवास की एक भी किस्त जारी नहीं कर पाई साय सरकार* रायपुर/20 फरवरी 2024। सरकार द्वारा पीएम आवास के लिये छोटे ट्रैक्टर से रेत मुफ्त में देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में चल रहे रेत घोटाले पर से ध्यान हटाने उसी गांव में पीएम आवास के लिये रेत मुफ्त देने की बात की जा रही जबकि रेत घाट वाले सभी गांव के लोगों को मुफ्त में रेत दी जानी चाहिये। अभी तक सरकार ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति ही नहीं किया तो रेत का क्या होगा? भाजपा सरकार ने 18.5 लाख आवास देने की घोषणा तो जरूर किया है लेकिन स्वीकृत किसी का नहीं किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये आवासो के अतिरिक्त किसी भी आवासहीन के खाते में 1 रू. भी साय सरकार ने नहीं डाला है। प्रदेश कांग्रेस अध...