Saturday, September 7

Tag: लघु वनोपज ने किया मालामाल…. घर से निकलीं महिलायें..समूह से  जुड़कर प्रोसेसिंग की और सिर्फ तीन माह में हुयी 5 लाख से ज्यादा की आमदनी

लघु वनोपज ने किया मालामाल…. घर से निकलीं महिलायें..समूह से  जुड़कर प्रोसेसिंग की और सिर्फ तीन माह में हुयी 5 लाख से ज्यादा की आमदनी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

लघु वनोपज ने किया मालामाल…. घर से निकलीं महिलायें..समूह से  जुड़कर प्रोसेसिंग की और सिर्फ तीन माह में हुयी 5 लाख से ज्यादा की आमदनी

राज्य में पिछले चार साल में लघु वनोपज संग्राहकों को किया गया 345 करोड़ का भुगतान..एसएचजी की संख्या 4 गुना बढ़कर 17 हजार से अधिक हुयी रायपुर, 17 दिसम्बर 2022/ घर में चूल्हा चौका करो, बच्चे संभालो । ग्रामीण क्षेत्र में हम घरेलू महिलाओं के लिये अधिकांश लोग यही कहते हैं । लेकिन हम सभी ने ठान लिया था कि घर से बाहर निकलकर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करनी है । ये कहना है देवभोग की पार्वती साहू का जिन्होंने लघु वनोपज की प्रोसेसिंग से तीन महीने में 5 लाख से ज्यादा की आमदनी की । वे कहती हैं कि ‘ हम दस महिलाओं ने सवेरा स्व सहायता समूह से जुड़कर लघु वनोपज ( इमली, फूल इमली, महुआ, चिरौंजी आदि ) की प्रोसेसिंग का काम किया । इसी साल अप्रैल से जून तक काम करने पर हमारे समूह को 5 लाख 19 हजार रूपये की आय हुई । समूह की प्रत्येक महिला को 45 से 50 हजार रूपये मिले ’ । पहले ग्रामीणों को लघु वनोपज और उनकी...