Friday, October 18

Tag: स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर संध्या ठाकुर बनी आत्मानिर्भर 0 अपने व्यवसाय में अब दे रही हैं 10 लोगों को रोजगार

स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर संध्या ठाकुर बनी आत्मानिर्भर 0 अपने व्यवसाय में अब दे रही हैं 10 लोगों को रोजगार
कोंडागांव, छत्तीसगढ़ प्रदेश

स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर संध्या ठाकुर बनी आत्मानिर्भर 0 अपने व्यवसाय में अब दे रही हैं 10 लोगों को रोजगार

कोण्डागांव। घर-परिवार की जिम्मेदारी के साथ स्वयं की अतिरिक्त आमदनी के लिए कुछ काम-धंधा कर गुजरने की सोच ने घरेलू महिला संध्या ठाकुर को आत्मनिर्भरता की मुकाम तक पहुंचा दी है। शासन की स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होकर कोण्डागांव नगर की संध्या ठाकुर बस स्टैण्ड में बेकरी फेक्ट्री संचालित करने सहित अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर चुकी हैं। वहीं अपने इस व्यवसाय में 10 अन्य लोगों को रोजगार सुलभ करवा रही हैं। संध्या ठाकुर ने बीते दो वर्ष पहले उद्योग विभाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाख रूपए ऋण-अनुदान के लिए आवेदन किया था, जिस पर उद्योग विभाग द्वारा बैंक के माध्यम से 10 लाख रूपए ऋण सुलभ कराया गया और ढाई लाख रूपए अनुदान दिया गया। संध्या ठाकुर ने बताया कि उक्त ऋण राशि से बस स्टैण्ड में बेकरी फेक्ट्री खोलकर उत्पादन शुरू किया और उत्पाद को बेहतर गुणवत्ता का बनाने के फलस्वरूप शहर के सा...