Wednesday, October 16

Tag: 24 patients underwent successful cataract operation in District Hospital Jashpur.

जिला अस्पताल जशपुर में  24 मरीजों का मोतियाबिंद सफल आपरेशन हुआ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर

जिला अस्पताल जशपुर में  24 मरीजों का मोतियाबिंद सफल आपरेशन हुआ

 जशपुरनगर 29 सितंबर 2024 /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव  साय बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसी कढ़ी में आज जिला चिकित्सालय जशपुर में  24  मरीजों का मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम और नेत्र विशेषज्ञ  डॉ . मधुरिमा ने मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया मोतियाबिंद (Cataract) एक आंख की बीमारी है जिसमें आंख के लैंस में धुंधलापन आ जाता है, जिससे दृष्टि कमजोर होती है। यह आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होता है, लेकिन अन्य कारणों में आनुवंशिकी, चोट, या कुछ बीमारियां भी शामिल हो सकती हैं। लक्षणः   1. धुंधली दृष्टि   2. रात में दृष्टि में कठिनाई   3. रंगों में फीकी पड़ने की भावना   4. तेज रोशनी या धूप में देखना कठिन       कारणः   उम्र बढ़ना   धूम्रपान   मधुमेह   आंखों में चोट   उपचारः मोतियाबिंद का मुख्य उपचार सर्जरी है...