Saturday, September 7

Tag: a 65-year-old resident of Keshkal

65 वर्षीय केशकाल निवासी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने जनपद केशकाल की शताब्दी कार्यक्रम में पहुँचकर पुराने मित्रगणों से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए – प्रदीप कुमार अग्निहोत्र
कोंडागांव, छत्तीसगढ़ प्रदेश

65 वर्षीय केशकाल निवासी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने जनपद केशकाल की शताब्दी कार्यक्रम में पहुँचकर पुराने मित्रगणों से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए – प्रदीप कुमार अग्निहोत्र

केशकाल - नगर पंचायत केशकाल की हदय स्थल में देश के अजादी के पहले से सन 1922 से संचालित शासकीय जनपद विद्या मंदिर की 100 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 22/12/2022 को नगर के प्रथम नागरिक व वर्तमान अध्यक्ष रौशन जमी़र खान एवं अन्य मित्रगणों के सहयोग से आयोजित स्कूल की स्वर्ण शताब्दी कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से मिलजुलकर मिलन व उल्लास पूर्वक सफलता के साथ मनाया गया है यह सामारोह इसलिए रखा गया था कि आजादी के पूर्व से यहां संचालित इस पवित्र विद्या मंदिर में नगर एवं आसपास क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने पढ़- लिखकर इनमें से कोई कलेक्टर, कमीशनर व प्राशसनिक उच्च पदस्थ अधिकारी भी बने साथ ही उनमे से कई वृद्धजनों का भी स्वर्गवास हो चुका है। लेकिन आजादी के पहले की केशकाल नगर की शासकीय जनपद स्कूल की 100 वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष नगर पंचायत रौशन जमी़र खान एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से दिनांक 22/12/2022 को स्कूल पंराग...