Friday, October 18

Tag: appeal to people to be alert.

आवास योजना की राशि ट्रांसफर करने आ रहे फर्जी काल, मांग रहे बैंक डिटेल व आधार कार्ड की जानकारी, लोगों से सतर्क रहने की अपील
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

आवास योजना की राशि ट्रांसफर करने आ रहे फर्जी काल, मांग रहे बैंक डिटेल व आधार कार्ड की जानकारी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

हितग्राहियों की जानकारी जिला प्रशासन के पास उपलब्ध, कॉल कर नहीं मांगी जाती किसी प्रकार की जानकारी     रायगढ़, 26 सितम्बर 2023/ जिले के बहुत से हितग्राही व आम लोगों को कई अलग-अलग नंबरों से फर्जी कॉल आने की शिकायतें मिली है। जिसके माध्यम से कालर लोगों को यह बता रहे है कि उन्हें आवास योजना की राशि भेजी जानी है, जिसके लिए उनके बैंक डिटेल, आधार कार्ड और मोबाईल नंबर इत्यादि की जानकारी मांगी जा रही है। लोगों ने जब इन नंबरों को ट्रू कॉलर में सर्च किया तो वहां आवास योजना प्रधानमंत्री लिखा हुआ है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने लोगों को सचेत व सतर्क करते हुए कहा है कि इस प्रकार के फर्जी व धोखाधड़ी वाले कॉल्स से सावधान रहे। उन्हें किसी भी प्रकार की निजी जानकारी न दें। ऐसा कॉल आने पर अपने नजदीकी जनपद पंचायत अथवा पुलिस स्टेशन में तत्काल इसकी सूचना दें, ताकि ऐसे नंबरों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जिल...