Thursday, October 17

Tag: Beauty parlor management and mobile repairing and service training will be given in Baroda RSETI.

बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस प्रशिक्षण
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस प्रशिक्षण

धमतरी 03 सितम्बर 2024/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस का निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस का प्रशिक्षण 9 सितम्बर से शुरू होगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक के ग्रामीण बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ राशन कार्ड, शैक्षणिक योगयता प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब की फोटो लेकर कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में उपस्थित हो सकते हैं। इसी तरह ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष तक की इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं से आगामी 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के साथ राशन कार्ड, शैक्षणिक योगयता प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार ...